About Us Government Naveen College,Baramkela, Raigarh

Welcome To

Government Naveen College,Baramkela, Raigarh

महाविद्यालय एक परिचय

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सन् 2014 में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई । प्रारंभ में महाविद्यालय में बी.ए., बी. एस. सी. एवं बी.कॉम. की कक्षायें ही संचालित थी। सन् 2017-18 से स्नातक स्तर पर गणित की संकाय प्रारंभ करने हेतु शासन से अनुमति प्रदान की गई है। बेटियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत इस महाविद्यालय में क्षेत्र के शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्राओं की मांग को स्वीकार करते हुए 2019 से स्नातकोत्तर शिक्षा हेतु राजनीति शास्त्र एवं रसायनशास्त्र में क्रमशः एम.ए. और एम. एस. सी. की कक्षाएं भी संचालित है।

महाविद्यालय ने अपने शैशवावस्था में ही शैक्षणिक उपलब्धियों को हासिल किया है। अच्छे परीक्षा परिणाम के साथ - साथ खेलकूद और साहित्यिक, सांस्कृतिक विधाओं में भी महाविद्यालय ने अच्छे किर्तीमान स्थापित किया है। वर्तमान में महाविद्यालय में 1086 छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत् हैं।


प्रस्तावना

छत्तीसगढ़ के पूर्वांचल में उड़िसा सीमा से लगे पवित्र नदी चित्रोत्पल्ला जीवनदायिनी महानदी के कलकल बहती धारा से सीचिंत बरमकेला क्षेत्र अपनी कृषिगत विशेषताओं के लिए विख्यात है।
गोमडी अभ्यारण्य एवं दानव करवट पहाड के सुरम्य गोद में बसे बरमकेला अपनी संस्कारों, शैक्षणिक उपलब्धियों और कृषि के क्षेत्र में उपलदिधयों के लिए विख्यात है। समीपस्थ माँ चन्द्रहासिनी की दिव्य ज्योति से आलोकित, पुजेरीपाली की स्वयंभू शिवलिंग की पौराणिकता और विशाल एवं अथाह क्षमता के लिए किंकारी डेम बरमकेला को छत्तीसगढ़ की मानचित्र पर एक सशक्त पहचान प्रदान करती है।
बरमकेला, रायगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किमी. की दूरी पर स्थित जहाँ छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सेतु महानदी एक विहंगम दृश्य प्रदर्शित करती हैं। राव सम्बलपुर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित सराईपाली से 50 कि.मी., बिलासपुर (व्हाया शिवरीनारायण मार्ग) से 145 किमी, चापा  से 85 किमी दूरी पर बरमकेला स्थित है आसनी से पहुंचा जा सकता है |